News

11/15/2025 6:47:59 PM

बिहार चुनाव में एआईएमआईएम के प्रदर्शन पर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी...

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::


रुड़की।बिहार चुनाव में एआईएमआईएम (मजलिस) की प्रचण्ड जीत पर मजलिस कार्यकर्तओं ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ०नैय्यर काजमी के कैम्प कार्यालय पहुँचकर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।डॉ०काजमी ने कहा कि मजलिस ने केवल बिहार के पूर्वांचल में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ा और उसमें पांच सीटों पर भारी बहुमत से जनता ने उनको जिताया,जो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बेरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की ईमानदार व बेदाग छवि का परिणाम है।उन्होंने कहा कि केवल मुस्लिम ही नहीं,बल्कि हिन्दू भाइयों ने भी बैरिस्टर ओवैसी को अपना समर्थन देकर सीमांचल के विकास और तरक्की पर वोट दिया।उन्होंने कहा कि सौ साल पुरानी कांग्रेस के बराबर ही बिहार की जनता ने सीमित संसाधनों के बावजूद मजलिस के उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया।डॉ०काजमी ने कहा कि अब उत्तराखंड,बंगाल और तमिलनाडु में भी मजलिस को सफलतापूर्वक जनता तक पहुँचने में मदद मिलेगी। बिहार में मजलिस की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर कर एक दूसरे को बधाई दी।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल वाजिद,मौलाना मोहम्मद आजाद,प्रधान मोहम्मद उस्मान,आस मोहम्मद,जुल्फिकार ठेकेदार,हाजी महबूब कुरैशी,गफ्फार अंसारी,अबरार कलियर अध्यक्ष,मोहम्मद सलमान,मोहम्मद शहजाद,मोहम्मद अहसान,मोहम्मद फरीद आदि मजलिस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ०काजमी का स्वागत के किया तथा बिहार में मजलिस के शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies