News

11/16/2025 5:14:23 PM

आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स क्लब रुड़की द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स मीट का समापन-विधायक प्रदीप बत्रा ने किया खिलाड़ियों का सम्मान...

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स क्लब रुड़की द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स मीट–2025 का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पूरी प्रतियोगिता में 16 मैडल जीतने वाले खिलाड़ी रविमोहन को ट्राफी भेंट की गई। 

रुड़की आईआईटी में परिसर स्थित बायोटेक विभाग के ऑडिटोरियम में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए और कहा कि खेल मानव जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करता है। उन्होंने स्टाफ स्पोर्ट्स क्लब के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हैं बल्कि संस्थान में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर प्रविन्द्र कुमार देशवाल विभागाध्यक्ष संस्थान उपकरण केंद्र ने की। विशिष्ट अतिथियों में कर्नल दीपक ठाकुर, डॉ. आलोक पांडेय, सुभाष सैनी, चौधरी राजकुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित किया और उनके प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम का संचालन क्लब के अध्यक्ष ठाकुर राजपाल सिंह ने किया। 

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को कांस्य, रजतस्वर्ण पदक दिए गए। जिसमें क्रिकेट में लगातार सात छक्के मारने वाले राजेश कुमार, 17 छक्के लगाकर 126 रन की नाबाद पारी खेलने वाले नवीन और लगातार एक ओवर में चार विकेट लेने वाले सौरभ को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। 77 वर्ष की उम्र में 100 मीटर दौड़ लगाकर पदक जीतने वाले बीएस पवार को भी सम्मानित किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक 16 पदक जीतने वाले खिलाड़ी रवी मोहन को चैंपियन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। क्लब द्वारा दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों अरुण जखमोला तथा गौरव चौधरी को सॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।क्लब संरक्षक प्रोफेसर वकुलेंद्र सिंह और प्रबंधन टीम ने बताया कि स्पोर्ट्स मीट का उद्देश्य कर्मचारियों और खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि को बढ़ाना है। संचालन में मनपाल सिंह, अभिनव गौतम, अनिल शर्मा, सीताराम शर्मा एवं क्लब के सभी पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। खेल संयोजक रविमोहन, अनिल शर्मा, अरविंद कपिल, सागर गर्ग, शिवकुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह तथा योगेंद्र बलोदी ने बताया कि सभी खेल मुकाबले सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए और पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies