दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। थाना सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में एलपीजी सिलेंडरो के भंडारण की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की।इस दौरान 60 अवैध सिलेंडरों के साथ एक आरोपी को हिरासत में लिया।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर संदिग्ध गतिविधियों पर हरिद्वार पुलिस लगातार निगरानी रख रही है पुलिस द्वारा जिलेभर में सतर्कता बढ़ाते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों, संवेदनशील स्थानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास अवैध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि थाना क्षेत्र रोशनपुरी, रावली महदूद में अवैध रूप से LPG सिलेंडरों का भंडारण किया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर अतीक अहमद के घर में 50–60 अवैध LPG सिलेंडर रखे पाए गए।
पूछताछ में वह किसी भी दस्तावेज़ अथवा वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं कर सका। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इतने सिलेंडरों का अवैध भंडारण किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था।पुलिस द्वारा तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी, हरिद्वार को मौके पर बुलाया गया तथा आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई।
अतीक अहमद के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपिका पूरा नाम अतीक अहमद पुत्र नसरू निवासी गुजरेड़ी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर (उ.प्र.)हाल पता: रोशनपुरी, रावली महदूद बताया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी और कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies