दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।रात आठ बजे के बाद लॉक डाउन लगाया हुआ।जिसको लोग गंभीरता से नहीं ले रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए।कलियर में दरगाह क्षेत्र के बाजार को बंद कराया तथा इधर उधर घूमने वाले लोगों को भी वापस घर भेज दिया।
ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रूडकी नमामी बंसल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर क्षेत्र में रात आठ बजे के बाद लॉकडाउन लगाया हुआ है।जिसको पिरान कलियर में लोग गंभीरता से नहीं ले रहे थे।दरगाह क्षेत्र में अधिकांश दुकानें खुलीं रहती हैं। छोटे वाहन चलते रहे।गुरुवार की रात को आठ बजे के बाद पुलिस हरकत में आई और दरगाह क्षेत्र के बाजार में दुकानें खुलने की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी आए और सख्ती के साथ पहाडी बाजार ,फव्वारा चौक ,बुलन्द दरवाजे की दुकानों को बंद कराया।और चेतावनी दी कल से कोई भी आठ बजे के बाद दुकान नही खोलेगा।थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि रात आठ बजे के बाद सभी को अनाउंस करा कर बताया गया था।
उसके बाद भी कुछ दुकान खुली हुई थी जिनको बंद करा दिया गया।और चेतावनी दे दी गई आगे से आठ बजे के बाद दुकाने नही खुलेगी।अगर कोई दुकान खोलता पाया जाता हैं,उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।