दैनिक रूड़की (राहुल सक्सेना)::
रूड़की। कॉलोनी में जलभराव की समस्या एवं अवैध नाला निर्माण के खिलाफ क्षेत्र के लोगों ने नगर आयुक्त और मेयर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने मेयर कार्यालय का घेराव कर समस्या के समाधान की मांग की।
बुधवार को वार्ड नंबर 19 न्यू कॉलोनी सुभाष नगर के वासियों द्वारा मेयर गौरव गोयल और नगर आयुक्त के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि कॉलोनी में एक नाला पानी निकासी के लिए बना हुआ था जो कि सीधा पनियाला रोड पर जाकर नाले में मिलता है वर्ष 2012 में राजेंद्र नगर की निवासियों ने तत्काल प्रधान के साथ मिलकर नाले के पीछे पड़े प्लॉट में एक अवैध नाला खुलवा कर उक्त नाले में मिला दिया।
जिससे पूरे राजेंद्र नगर का पानी उसी नाले में आ गया। जिससे कॉलोनी के नाले का जलस्तर बढ़ गया है थोड़ी सी बारिश होने पर ही कॉलोनी में जलभराव का कीचड़ की समस्या पैदा हो जाती है। उन्होंने बताया कि कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से की जा चुकी है मगर हर बार आश्वासन देकर उन्हें टाल दिया जाता है।
उन्होंने नगर के मेयर व नगर आयुक्त से गुहार लगाई है कि कॉलोनी वासियों की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए और अवैध रूप से बनाए गए नाले को बंद कराया जाए। इस दौरान सुनीता देवी, शिखा, बेबी, रविन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, राजकुमार शर्मा, कुंदन रावत, वीर सिंह, नवीन बुढाकोटी आदि मौजूद रहे।