दैनिक रूड़की (योगराज पाल):: रूड़की। रुड़की के रामनगर चुंगी स्थित लेबर चौक पर लोहड़ी के अवसर पर स्थानीय लोगों एवं व्यपारियों द्वारा हलवे प्रसाद का वितरण किया गया। जिसका उद्घाटन आचार्य रमेश सेमवाल द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यही भारत की संस्कृति है कि सभी पर्वों को एकसाथ मिलकर मनाएं और सर्वसमाज को।एकजुट करके समाज के उत्थान के लिए कार्य करें। कार्यक्रम में विकास शर्मा, पूर्व चेयरमैन चौधरी मांगेराम पंवार, पंडित धर्मवीर शर्मा,कुंवर नागेश्वर सिंह, राजपाल जैन, अरविंद गौतम,जसवीर और राजेंद्र सैनी उपस्थित रहे।