दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। उत्तरप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री एवं मुज्जफरनगर विधायक कपिल देव का रूडकी पहुंचने पर वैश्य समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। रूड़की पहुंचे उत्तप्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल अग्रवाल ने स्वागत के दौरान कहा कि उन्होंने हरिद्वार के सिडकुल में उधोगपतियों के साथ बैठक कर कहा कि वह युवाओं को प्रशिक्षण देने और उन्हें आगे बढाने के उद्देश्य से काम करे इसके लिए उधोगपतियों को कहा गया कि
वह मकर सक्रांति के पर्व पर प्रण लें कि वह जिस भी उधोग को चलाते हैं उसमें युवाओं को निशुल्क एक दान के रूप में प्रशिक्षित करें और उन्हें इस काबिल बनाएं कि नौजवान स्वावलंबी हो और आत्मनिर्भर बने। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार का भी यही लक्ष्य है तभी भारत आत्मनिर्भर बन पायेगा।
इस अवसर पर दीपक मित्तल, रामगोपाल कंसल, राकेश गर्ग पार्षद, नितिन गोयल, कवीश मित्तल, सुमित अहूजा, अमित सिंघल, विनोद मित्तल, संजय मित्तल आदि लोग उपस्थित रहे।