दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। थाना क्षेत्र से लापता किशोरी को पुलिस ने ऊधमसिंह नगर से युवक के साथ बरामद किया। आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया गया है।और किशोरी का मेडिकल कराकर बयान दर्ज कराया जा रहें है।जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। किशोरी की माँ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी पुत्री सात दिसम्बर को दरगाह में ज़ियारत करने आई थी और उसके बाद वह वापस नही लौटी हैं।किशोरी की मां ने अपनी पुत्री को तलाश करने की गुहार पुलिस से लगाई थी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।शनिवार को पुलिस ने दबिश देकर किशोरी को नावेद पुत्र अतीक निवासी गांव रत्ना मड़ाईय्या केला खेडा ऊधमसिंह नगर के घर से बरामद किया।पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण ,दुष्कर्म व पोक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए किशोरी के बयान न्यायालय में करवाये।साथ ही आरोपी युवक नावेद को कोर्ट में पेश किया।थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि किशोरी को बयान के लिये भेज दिया गया है।आरोपी युवक नावेद पुत्र अतीक को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।