दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने पनियाला रोड स्थित महिपाल कॉलोनी में जलभराव की समस्या को लेकर निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों से वार्ता कर शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या पिछले कई वर्षों से काफी जटिल बनी हुई है। पानी की निकासी को लेकर बेहतर नालियों की व्यवस्था नहीं होने तथा यहां पर जलभराव होने से संक्रमण बीमारी का भी खतरा बना रहता है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर के अनेक वार्डों में जलभराव जैसी समस्या पिछले कई सालों से काफी गंभीर है। जिसे लेकर उन्होंने इस वर्ष उचित कदम उठाए हैं। नगर निगम क्षेत्र में नालों की बेहतर सफाई कर नालियों की तह तक जमीं सिल्ट को निकालकर बाहर किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हुई नालों की सफाई से नगर निगम क्षेत्र में जलभराव तथा वर्षा के पानी का दबाव काफी कम करने में मदद मिली है।
उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास लगातार जारी है और नालों की सफाई को लेकर वह पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने कॉलोनी वासियों को आश्वासन दिया कि जलभराव की समस्या को पूरी प्राथमिकता के तौर पर हल किया जाएगा एवं पक्की नालियों का निर्माण भी कराया जाएगा। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार एडवोकेट, सुखपाल सिंह, वीर सिंह, सुनीता, तरुण कुमार, केश उपाध्याय, राजकुमार शर्मा, किरण कुमार, बेबी रानी, दीपा कुमारी, दुर्गा आदि मौजूद रहे।