दैनिक रूड़की (दीपक अरोड़ा)::
रूड़की। अंतर्राष्ट्रीय सेवा संस्थान लायंस क्लब रुड़की द्वारा देर रात ठंड में ठिठुर रहे बेसहारा व निर्धन लोगों को कंबल वितरण किये।
रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जॉन चेयरमैन लॉयन ललित सरीन ने कहा कि यह वर्ग भी हमारे समाज का ही हिस्सा है और हम सभी का कर्तव्य है कि इनकी जरूरतों का ध्यान रखा जाए।
अध्यक्ष लायन अनिल ने बताया कि क्लब प्रत्येक वर्ष सर्दियों में कभी कंबल और गर्म कपड़े आदि वितरित करता रहता है क्लब ऐसे लोगों को कुछ राहत देने का प्रयास करता है जो निर्धन व जरूरतमंद हैं कलर्स मानव सेवा करने में विश्वास करता है। क्लब के सदस्य और व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा मानव सेवा ही माधव सेवा है इस वर्ष भी लायंस क्लब की ओर से करीब दो दर्जन महिला पुरुष व बच्चों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में सचिव केके शर्मा, पीके गुप्ता, गुरप्रीत सिंह ,जेडी महंत आदि लोग उपस्थित रहे।