दैनिक रूड़की (दीपक अरोड़ा)::
श्री राम भूमि क्षेत्र अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर योगदान एकत्र करते हुए राम भक्तों की टोली कर्नल एनक्लेव दिल्ली रोड पर पार्षद विवेक चौधरी सहित राम भक्तों की टोली ने आकाशदीप एनक्लेव डिफेंस कॉलोनी कर्नल एन्क्लेव आदि क्षेत्र में राम जन्मभूमि के लिए प्रत्येक घर जाकर के योगदान की अपील की एवं योगदान संग्रह किया विवेक चौधरी ने बताया कि राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में भारी उत्साह है एवं महिला और बच्चों सहित भारी संख्या में पुरुष अपनी क्षमता अनुसार योगदान देकर अपने आप को कृतार्थ महसूस कर रहे हैं उनके साथ अनिल त्यागी जी दहिया जी निकुंज शर्मा डॉक्टर सतपाल विजय कुमार सुदेश पाल साथ रहे