दैनिक रूड़की (योगराज पाल)::
रूडकी। महंगाई अनुपात के अनुसार गन्ने का मूल्य निर्धारित करने की मांग एवं अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस के तीनों विधायक रुड़की तहसील में धरने पर बैठे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
रुड़की तहसील में धरने के दौरान मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि आज भाजपा सरकार में किसान से लेकर मजदूर तक सब त्रस्त हैं नवंबर माह से पेराई सत्र शुरू हो गया था लेकिन अभी तक गन्ने के मूल्य को सरकार द्वारा घोषित किया। उन्होंने कहा कि 2016 में तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने गन्ने के मूल्य 327 व 317 पर घोषित किया था वर्ष 2017 में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार द्वारा पेराई सत्र 327 भाग 317 घोषित किया गन्ने के मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई जबकि महंगाई आसमान छू रही है इस कारण किसान के आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है उन्होंने कहा कि गन्ने का मूल्य महंगाई के अनुपात में वृद्धि किया जाना चाहिए। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा गन्ने का भुगतान नहीं किए जाने के कारण किसान आर्थिक रूप से परेशान हैं वहीं बिजली विभाग बकाया को लेकर लगातार किसानों की आरसी काट रहा है लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार जो वादे करती है उसे कभी पूरा नही करती भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका चेयरमैन इस्लाम चौधरी, रश्मि चौधरी, सेठपाल पवार, नाजिम त्यागी, साहिल राणा, जुल्फान अहमद, अभिषेक राकेश, निसार अहमद, कामिल, मुस्तकीम, गुलशेर, मुख्तार, रहमान, सचिन त्यागी, मुकर्रम, राव हाजी ताहिर, शौकीन, तारिक, बृजपाल,विपिन,भूरा, पंकज, अमित कुमार, वीरेंद्र जाति आदि उपस्थित रहे।