दैनिक रूड़की (दीपक अरोड़ा)::
रूड़की।हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंचशील मंदिर में किया गया अतिक्रमण भारी विरोध के बाद प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया अतिक्रमण की शिकायत धार्मिक स्थल संघर्ष समिति द्वारा की गई थी।
धार्मिक जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष नितिन शर्मा की ओर से उप जिलाधिकारी रुड़की को प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें कहा गया था बाया नहर किनारा ज्योति पंच मंदिर के पुजारी द्वारा मंदिर के स्वरूप को बदलकर उसको व्यवस्था एक करण के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। मंदिर में आने जाने वाले भक्त जनों व श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
वही मामले को लेकर हाई कोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई थी हाईकोर्ट ने मंदिर से अतिक्रमण हटाए जाने का आदेश स्थानीय प्रशासन को दिया। आदेश पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सिंचाई विभाग की सरकारी संपत्ति वह पंचशील मंदिर के पुजारी द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करने की की कार्रवाई शुरू की गई।
जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम को विरोध का सामना करना पड़ा पुलिस कर्मियों ने बल प्रयोग से विरोध कर रहे लोगों को हटाया और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
धार्मिक स्थल संघर्ष समिति के अध्यक्ष नितिन शर्मा ने बताया कि किसी कीमत पर धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण और छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उसके खिलाफ समिति सदैव आंदोलनरत रहेगी। इस अवसर पर प्रसाशन की ओर से तहसीलदार, मुनेश कुमार शर्मा उप राजस्व अधिकारी सिंचाई विभाग उत्तरप्रदेश,बीडी धीमान जेई आदि मौजूद रहे।