धनौरी।कृष्ण पुरी गोस्वामी
जनपद हरिद्वार की दौलतपुर गांव निवासी बीस वर्षीय सृष्टि पुरी गोस्वामी बीएसएम पीजी कालेज रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर सातवे सेमेस्टर की छात्रा हैं और अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई कार्यक्रमो में भाग ले चुकी हैं।मई 2018 में वह उत्तराखंड बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री बनी।
सृष्टि पुरी के पिताजी प्रवीण पुरी गोस्वामी पोस्ट ग्रेजुवेट हैं।अब परचून की दुकान चलाते हैं।उसकी माता सुधा पुरी गोस्वामी आंगनबाड़ी विभाग में कार्यरत हैं।दौलतपुर गांव की सृष्टि पुरी गोस्वामी बालिका दिवस पर 24 जनवरी एक दिन की उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनेगी।उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इसकी मंजूरी दी हैं।बतौर सीएम की भूमिका में सृष्टि पुरी गोस्वामी उत्तराखंड में हुए विकास कार्यो की समीक्षा करेगी।दौलतपुर गांव के निवासियों को में जब से सृष्टि पुरी गोस्वामी को उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री बनाने की खबर मिली तब से पूरे गांव जश्न का माहौल हैं।ग्रामीणों का कहना है कि 24 जनवरी को गांव में उत्सव का माहौल रहेगा।धनौरी क्षेत्र के सभी गांव में इस बात की चर्चा पूरे जोरशोर पर चल रही हैं।क्षेत्र के सभी वर्ग के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे।कलियर विधानसभा के विधायक फुरकान अहमद ने सृष्टि पुरी गोस्वामी को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हैं।