दैनिक रूड़की (राहुल सक्सेना)::
रूड़की। कांग्रेस कार्यकर्ता और व पदाधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा गया ।
प्रदेश कांग्रेस के सचिव व खानपुर विधानसभा के प्रभारी शोभाराम के नेतृत्व में रुड़की तहसील में स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के समक्ष केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा देश के राष्ट्रपति के नाम बढ़ती महंगाई को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है जब से केंद्र प्रदेश सरकार में एनडीए की सरकार आई है तब से महंगाई नियंत्रित बढ़ रही है और आम आदमी का जीवन बेहाल हो गया है। केंद्र की मोदी सरकार में गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल ,खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं और देश की अर्थव्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है। किसान विरोधी कृषि कानूनों के कारण देश का किसान सड़कों पर है। इस दौरान कांग्रेस के युवा नेता जितेंद्र पवार ने कहा कि आज के समय में भाजपा सरकार ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। व्यापारियों का व्यापार ठप हो गया है और कर्मचारियों की पेंशन बंद हो गई है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने बयान कब बदलाव कर दें कुछ पता नहीं इसीलिए अब जनता का भरोसा भाजपा की प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार से उठ चुका है और आने वाले 2022- 2024 में फिर से प्रदेश व देश में कांग्रेस की सरकार अपना परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश की जनता पहले से भुखमरी की कगार पर थी। और अब केंद्र सरकार ने महंगाई का बोझ बढ़ा दिया है जिससे कि देश की जनता अब सरकार बदलने का अपना मूड बना चुकी है।
ज्ञापन में देश के राष्ट्रपति से खानपुर विधानसभा कॉंग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासियों द्वारा बढ़ती महंगाई पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित करने की बात कही है इस दौरान ज्ञापन देने वालों में अनिल पुंडीर,राव साजिद ,श्री गोपाल नारसन,उदय सिंह पुंडीर, राव कुर्बान, आदि उपस्थित रहे।