दैनिक रूड़की (योगराज पाल)::
रूड़की। खानपुर विधानसभा के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ अग्रवाल परिवार द्वारा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर संपत्ति कब्जाने का आरोप लगाया है और न्याय की मांग को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए हैं ।
धरने पर बैठे अजय अग्रवाल ने कहा कि खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उनके भाई संजय अग्रवाल से दबंगई के बल पर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उनकी लंढौरा में स्थित उनकी संपत्ति पर जबरन डरा धमका कर कब्जा किया गया है।
और अब हमारी संपत्ति पर जबरन विधायक द्वारा कब्जा कर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसकी शिकायत हमारे द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित जिले के उच्च अधिकारियों को भी की गई है । उन्होंने कहा कि अब प्रशासन भी उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है जिसको लेकर डरे हुए हैं। और प्रशासन की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है जिसको लेकर व धरने पर बैठे हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व विधायक की इस प्रकरण में मिलीभगत है जिस कारण उनकी मदद नहीं की जा रही है।
धरने पर बैठे परिवार के लोगों में अजय अग्रवाल अनुराध अग्रवाल सागर अग्रवाल दिव्ये अग्रवाल चिराग मित्तल,बिंदु,प्रतीक्षा अग्रवाल,अमिता गुप्ता, धरने में शामिल रहे।वहीं इस सम्बंध में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह का कहना है कि दोनों भाई झूठे हैं हम कांनूनी लड़ाई लड़ रहे हैं कोई जोर जबर्दस्ती की लड़ाई नही है।