दैनिक रुड़की( राहुल सक्सेना):::
रूड़की। रोजगार के मुद्दे को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन 26 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा। जिसका पोस्टर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को लांच किया गया। मालवीय चौक स्थित कार्यालय पर एक एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी ने बताया ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो' पोस्टर का विमोचन किया गया है। कहा कि एनएसयूआई 26 फरवरी को रोजगार की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करने जा रही है। जिसमें प्रदेशभर के बेरोजगार युवा व छात्र अपनी डिग्री लेकर पहुचेंगे।
इस घेराव में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन,बउत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी छात्र व युवाओं की लड़ाई को मजबूत करने पहुचेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने के वादा किया था जिसे वो भूल चुके हैं, आज छात्र छात्राओं को महंगी शिक्षा लेने के बाद भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है।
बेरोजगारी दर 45 साल में अपने उच्चतम स्तर पर है, प्रतियोगी परीक्षाएं पहले तो समय से नहीं की जाती और अगर होती भी हैं तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ जाती हैं,सरकार के बजट में भी शिक्षा को दरकिनार कर दिया है जो दिखाता है कि सरकार छात्र व युवाओं के प्रति कितनी गंभीर है। इस मोके पर विजय त्यागी, वंश चौधरी,सचिन चौधरी, सौरभ चौधरी, छोटू,गौतम चौधरी, प्रशांत चौधरी, युवराज चौधरी, वर्णिक रोड,सागर शिवम, अभिषेक इकबाल रजत आदि मौजूद रहे।