दैनिक रूड़की (राहुल सक्सेना)::
रूड़की। झबरेड़ा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत पनियाला रोड शिव पुरम में क्षेत्रीय पार्षद सतीश शर्मा के कैंप कार्यालय के बाहर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण करवाया जा रहा है।
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं साथ ही सरकारी व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नियुक्ति के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए अब उनका पंजीकरण विधानसभा क्षेत्र के हर एक ग्रामीण इलाके में कैंप लगाकर करवाया जा रहा है।
साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से विद्युत बिलों में सरचार्ज माफ किया गया है जिसके लिए अब जिन बकायेदारों का बिल बकाया है उनके बिल में कटौती करके उनके बिल जमा करवाया जा रहे हैं इस दौरान विधायक प्रतिनिधि एवं पार्षद सतीश शर्मा ने बेरोजगार युवाओं को अपना पंजीकरण करवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है इस दौरान पार्षद हेमा,बिष्ठ, सहित विद्युत विभाग एवं रोजगार पंजीकरण कार्यालय के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।इस अवसर पर सतीश नेथनी, जितेन्द्र सैनी, दीपक चौधरी ,नाथीराम शर्मा आदि मौजूद रहे।