दैनिक रूड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। जैन समाज के पूज्य आचार्य देव श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री
108 प्रणाम्य जी महाराज एवं मुनि 108 श्री चंद्र सागर जी महाराज का मंगल विहार पांच
मार्च को मंगलौर से प्रारंभ होगा।
मुनि महाराज सुबह सात बजे मंगलौर से चलकर रुड़की में
आदर्श नगर स्थित जैन मंदिर में पहुंचेंगे। इससे पहले एसडीएम चौक पर उनका स्वागत होगा।
कानून गोयान स्थित जैन अतिथि भवन के प्रबंधक मुकेश कुमार जैन ने बताया कि मंगलौर से
शुरू होने वाले मंगल विहार में रुड़की और
आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु शामिल
होंगे। मुनि महाराज के जैन मंदिर पर पहुंचने पर श्रद्धालुओं को उनके प्रवचन और आशीर्वाद का
लाभ मिलेगा। इसके बाद दस मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।