दैनिक रुड़की(इकराम अली)::-
पिरान कलियर।थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए है।घायलो को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की हैं।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर को मेहवड कला गांव में एक शादी समारोह चल रहा था। जिसमें कलियर निवासी शहजाद अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहाँ शादी शामिल होने के लिए आया हुआ था।
इसी दौरान पड़ोस के कुछ युवकों से खाना खिलाने को लेकर कहासुनी हो गई। शहजाद ने आरोप लगाया है कि उनके रिश्तेदारों के पड़ोस के कुछ युवको ने उनके साथ गाली गलौज कर उनकी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पिता-पुत्रो ने मिलकर उन्हें और उनकी महिलाओ को बुरी तरह से पीट डाला।जिसमे साजिद,शहजाद,अमन,शाइस्ता और एक रिश्तेदार घायल हो गए।
घायल को उपचार और मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया।थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि एक पक्ष की तहरीर आई हैं,मामले की जांच की जा रही हैं।