दैनिक रूड़की (दीपक अरोड़ा)::
रूड़की। रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एक सादे समारोह में संपन्न हुआ इस दौरान उन्होंने एकजुट होकर अधिवक्ताओं के हितों की लड़ाई लड़ने की बात कही सभी पदाधिकारियों का अधिवक्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण रूड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह सिमित अधिवक्ताओं के बीच रामनगर कचहरी के बार रूम में सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी राकेश शर्मा ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हें दायित्वों का निर्वहन करते हुए अधिवक्ता हितों की लड़ाई लड़ने की बात कही।
इस दौरान अध्यक्ष पद पर अतुल कुमार शर्मा, सचिव राव नावेद, उपाध्यक्ष बबलू चौहान, सह सचिव नीलम, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार पाल, पुस्तकालयध्यक्ष ललित मोहन अग्रवाल, ऑडिटर राव बिलावर खान ने शपथ ली।
अध्यक्ष अतुल शर्मा ने कहा हार जीत कोई मायने नही रखती सभी अधिकवक्ता एक परिवार के सदस्य हैं और परिवार को साथ लेकर आगे बढ़ा जाएगा। सचिव राव नावेद ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर उनके हितों की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी।
इस अवसर पर निवर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने चुनाव संपन्न करवाने वाली चुनाव अधिकारी एवं सह चुनाव अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
शपथग्रहण समारोह में नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देने वालो अधिवक्तागणों में प्रवीण तोमर (पूव अध्यक्ष), पंकज कुमार (पूव सचिव ),
राव मुनफैत अली (सदस्य बार काऊंसिल उतराखण्ड) चौ लिल्लू सिंह, महबूब हसन, चौ बलवीर सिंह,रामकिशन,विपिन कुमार शर्मा, विपिन पहलवान,
गुलाम रसूल, ममतेश शर्मा, जावेद अख्तर, शिव कुमार सैनी, सलीम अंसारी, चौ मंगल सिंह, राव राशिद अली, मुरसलींन अंसारी, मनोज शर्मा, मौ गुलबाशर, विपुल वालिया, फखरुद्दीन अंसारी, विनय शर्मा, आजाद अली, चौ रविन्द्र, संजीव शर्मा, सचिन जैन, विनोद चौहान, जहाँगीर अलाम, मौ जफरुद्दीन,
तौकीर आलम, नवीन जैन, उदयवीर यादव, राव राशिद अली, प्रेम दत्त गोदियल, डॉक्टर जीशंन अली, शीतल कालरा, सलीम खान, चौ अनित, सत्यवती वर्मा, सत्तो बर्मन, नर्गिस भारती, हिमानी बोहरा, ख्सुनुमा अंसारी, विजय शर्मा, राजू मुस्तकीम, अजय शर्मा, राव शादब, मौ शाहजाद उमर, सुधीर शर्मा, मौ फज़ान, महक सिंह सैनी, मौ कयूम, दिनेश धीमान, अमीर ताहिर, दीपक गुप्ता, अमित शर्मा, मौ सईद अहमद, अनुरुद गोयल, संजीव कौशिक, मौ शहजाद साह, रमेश सनवरे, रियाज अहमद, बशीर अहमद, पुनीत सिंघल, मौ दिलशाद, धीरज प्रताप, रगीब अंसारी, राजीव शर्मा, मौ कामिल,
चौ राहुल, मौ ताहिर, सुभाष वर्मा, श्रीकांत धीमान, अब्दुल सलाम खान, प्रदीप कुमार सैनी, मौ फहीम, अमीर कलीम, फरमान त्यागी, सचिन गर्ग, सफदर अली, संजय वैश, कृशन पाल सिंह, अब्दुल समी, संजय शर्मा, रईस अहमद, सुनील गोयल, मौ आलम, मौ गुलज़ार आदि अधिवक्ता शमिल रहें।