दैनिक रूड़की (राहुल सक्सेना)::
रूड़की। टेम्पो में सवार एक महिला ने अधिवक्ता के पर्स पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित अधिवक्ता ने मामले में गंगनहर पुलिस को तहरीर दी है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर आरोपी महिला को तलाश कर रही है।
रूड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को अधिवक्ता दीपाली त्यागी द्वारा सौंपी तहरीर में बताया कि वह सिविल कोर्ट रामनगर में प्रैक्टिस करती है रोजाना की तरह आज सुबह करीब 11:30 बजे एसडीएम चौक से ऑटो में बैठकर रामनगर कोर्ट जा रही थी जैसे ही ऑटो मालवीय चौक पहुंचा तो वहां से एक महिला 7 से 8 वर्ष के बच्चे के साथ ऑटो में सवार हुई जिसने शोल पहना हुआ था अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि उक्त महिला ने उनके हैंडबैग से करीब 8 हजार की नकदी एवं अन्य जरूरी कागजात से भरे पर्स को चोरी कर लिया। अधिवक्ता जब अपने चेंबर में पहुंची तो उन्होंने पर्स चेक किया तो उसमें से नकदी और कागजात गायब थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य जानकारी जुटा कर महिला की तलाश कर रही है।