दैनिक रूड़की (राजू कुमार गौतम)::
रूड़की। रुड़की के नारसन विकास खंड विकास कार्यालय में समाज कल्याण द्वारा दिव्यांगों के लिए पेंशन कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें पेंशन स्वीकृत कराने के लिए बड़ी संख्या में दिव्यांगों के साथ-साथ वृद्ध किसान भी पहुंचे जिन्होंने अपनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए विभाग को पेंशन के फार्म जमा किए। इस दौरान कैंप में समाज कल्याण विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और खंड विकास कार्यालय के अधिकारी भी मौजूद रहे गौरतलब है कि नारसन क्षेत्र में पिछले लंबे समय से लोगों को पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था तो वहीं दिव्यांग भी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगातार खंड विकास कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे लेकिन बावजूद इसके अभी तक भी किसी तरह की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा था।
जिसके चलते आज जिलाधिकारी के आदेश पर दिव्यांग कैंप का आयोजन नारसन ब्लॉक में किया गया जिसमें नारसन ब्लॉक के दूर-दूर से गांव के ग्रामीण भी ब्लॉक में पहुंचे और अपने प्रमाण पत्र बनवाए इतना ही नहीं दिव्यांगों ने भी अपने दिव्यांग होने के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों से सर्टिफिकेट बनवाएं इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने बताया कि कैंप काफी सफल रहा है और दिव्यांगों के साथ-साथ व्रत विधवा और किसानों को भी पेंशन का लाभ दिया जाएगा बड़ी संख्या में समाज कल्याण स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी नारसन पहुंचे थे।