दैनिक रूड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। ऋषिकेश निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना कलियर पुलिस को ऋषिकेश निवासी महिला द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि बहादरपुर जट्ट निवासी एक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी इस दौरान युवक ने महिला से शादी करने की बात कही। इसके बाद 17 नवंबर को युवक महिला को कलियर के एक होटल में लेकर आया और वहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने तसव्वर उर्फ सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।