दैनिक रूड़की (राहुल सक्सेना)::
रूड़की। ऐस बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में आज युगल मैचों के आयोजन किया गया , जिसमें सुबह प्रथम पाली में 12 मैच सफलता पूर्वक आयोजित हुए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विशिष्ट अतिथिगण डॉ रोशन लाल व डॉ जियालाल पुंडीर द्वारा फीता काटकर किया गया।प्रतियोगिता के संयोजक विकास त्यागी द्वारा अतिथि गण को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।
सुनील व सहदेव , अजय व वंशज प्रतियोगिता अग्रिम चरण हेतु विजयी हुए। एकल मैचों का आयोजन कल रविवार को किया जाएगा
आयोजन मण्डल में विकास त्यागी जी के साथ रेफरी श्री राजू सिंह व आयोजक विक्रांत पुंडीर व प्रियांश त्यागी , हार्दिक त्यागी , विजय सिंह ,आर्यन त्यागी , नरेंद्र शर्मा , गंगाराम व एडवोकेट नरोत्तम त्यागी की मुख्य भूमिका रही।
प्रतियोगिता में नगर व आस पास के क्षेत्रों के युवा व वरिष्ठ खिलाड़ी प्रतियोगी रूप में सम्मिलित हुए, प्रतियोगिता युवाओ में बेडमिंटन के प्रति काफी उत्साह जगाने में सफल रही।