दैनिक रूड़की (राहुल सक्सेना)::
रूड़की। रविवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक और उसकी मां घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सैनिक अस्पताल ले जाया गया जहां युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार रुड़की की मंदाकिनी कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय हिमांशु पुत्र सुशील कुमार रविवार को बाइक पर अपनी मां को बिठाकर बाजार आया था बाजार से काम निपटाने के बाद देर रात जब वह वापस लौट रहे थे तभी पोलारिस चौक के समीप ट्रक ने उसकी बाइक ट्रक से टकरा गई।हादसे में बाईक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसकी मां मीना को हल्की चोटें आई दोनों को उपचार के लिए सैनिक अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान हिमांशु ने दम तोड़ दिया। कोतवाली सिविल लाइंस के एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है ट्रक चालक की तलाश जारी है।