फुट ओवर ब्रिज के नीचे फंसा ट्रेलर-यातायात बाधित-बड़ा हादसा टला......

Dainik roorkee August 02, 2022

दैनिक रुड़की (राजेश कुमार):: नारसन। गुरुकुल नारसन में दिल्ली हाईवे पर आज दोपहर में बड़ा हादसा होने से टल गया नारसन कस्बे में पैदल यात्रियों के लिए हाईवे को क्रॉस करने के लिए बने ओवर ब्रिज के नीचे भारी भरकम मशीनरी से लदा एक ट्रेलर फस गया। जिसके कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ। मंगलवार को दिल्ली हाईवे पर नारसन तिराहे के पास बने ओवर ब्रिज के नीचे फसे ट्रेलर को निकालने के लिए ड्राइवर ने काफी प्रयास किया। इस दौरान वहां कस्बे के भी काफी लोग जमा हो गए। कस्बे के लोगों ने बताया कि ओवरब्रिज बनने के बाद यहां ऐसा पहली बार हुआ है। ट्रेलर की स्पीड कम थी। अगर स्पीड ज्यादा होती तो कुछ हादसा भी हो सकता था। ट्रेलर पर लदी मशीनरी की ज्यादा ऊंचाई होने के कारण ऐसा हुआ है। खबर लिखे जाने तक ट्रेलर का ड्राइवर किसी तरह से ट्रेलर को पुल के नीचे से निकालने की जुगत में लगा हुआ था

Share This