दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। थाना क्षेत्र के नागल पलुनी निवासी एक व्यक्ति के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ईमलीखेडा चौकी क्षेत्र के नागल पलुनी निवासी नरेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 18 नवम्बर को उसकी सास का देहांत हो गया था। जिसमें वह अपने परिवार समेत ससुराल चला गया था। 24 नवम्बर को जब वह अपने घर लौटा तो देखा घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ है और घर के अंदर रखे सोने चाँदी के जेवर व नगदी चोरों हो गई है। पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ कानूनी करवाई कर चोरी हुआ सामान तलाश करने की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।