दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के विजय नगर में चोरों ने रिटायर्ड सैन्य कर्मी के घर पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय परिवार के सदस्य एक विवाह समारोह में गए हुए थे। परिवार के सदस्यों की आहट से चोर मौके से फरार हो गए।
घटना रविवार रात की है जब सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के विजय नगर निवासी रिटायर्ड सैन्य कर्मी सोहन सिंह नेगी रविवार रात पड़ोस में ही एक शादी समारोह में गए हुए थे रात 10:00 बजे के बाद जब वह घर पहुंचे तो उन्हें खटपट की आवाज हुई मेन दरवाजे की अंदर से कुंडी लगी थी। सोहन सिंह को अनहोनी की आशंका हुई तो शोर मचाकर पड़ोसियों को भी मौके पर बुला लिया।
लोगों को इकट्ठा होते देख चोर वहां से भाग गए। परिवार के सदस्य किसी तरह घर के अंदर गए तो उन्होंने देखा कि पूरे घर का सामान बिखरा हुआ है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली।