दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। दूल्हे का हर्ष फायर का विडियो हुआ वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार करते हुए कारवाई की है। मामले में मुकदमा दर्ज करने के साथ राइफल व लाइसेंस जब्त किया गया है।
अपनी शादी मे लायसेंसी राइफ़ल से हर्ष फ़ायर करना दूल्हे महंगा पड़ गया। इस फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सोशल मीडिया में शादी समारोह में राइफ़ल से हर्ष फायरिंग के वाइरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा मामले में जाँच कर कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी हारुन खान पुत्र बाबर खान निवासी मोहल्ला कोटरावान के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए लाइसेंस व रायफल जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि लायसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट ज़िलाधिकारी को भेजी जाएगी।