दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। रामनगर क्षेत्र में साइकिल चोरी कर रहे एक युवक को क्षेत्रवासियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। लोगों ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने साइकिल की अन्य चोरियां भी कबूल की है। वहीं आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की गई है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में पिछले कई दिनों से साइकिल चोरी की वारदात हो रही थी लोग चोरों को पकड़ने के लिए सचेत होकर बैठे थे आज फिर से युवक गली नंबर 6 में साइकिल चोरी करने पहुंचा तो लोगों ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा आरोपी को पकड़ कर सकती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने रामनगर क्षेत्र से कई साइकिल चोरी की है और एनसाइक्लो को भगवानपुर में एक व्यक्ति को बेच दिया है क्षेत्रवासियों ने पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस को दी गई तहरीर में क्षेत्रीय पार्षद पंकज सतीजा ने बताया कि क्षेत्र में पहले साइकिल चोरी की कई घटनाएं हुई हैं और वह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हैं।