दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। एसडीएम चौक पर थ्री व्हीलर मालिक चालक वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
रुड़की के एसडीएम शॉप पर थ्री व्हीलर मालिक चालक वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन में वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दस वर्ष पुराने विक्रम टेंपो को समाप्त करने का जो निर्णय लिया गया है वह बिल्कुल गलत है जिसका विरोध आज ट्रस्ट के विक्रम टेंपो चालकों द्वारा ट्रस्ट के बैनर तले किया गया है। धरने पर बैठे टेंपो चालक मालिकों ने टेंपो चालक संघ के मालिकों कहां राज्य में जब विजय बहुगुणा सरकार थी। तब बेरोजगारों चालकों को निशुल्क परमिट दिए गये थे। जिसके बाद कहीं बेरोजगारों ने बैंक से लोन लेकर टेंपो खरीदे थे।जिसके बाद धीरे-धीरे अपनी कर्ज को उतार रहे थे। कि तभी पूरे देश भर में कोरोना महामारी के चलते टेंपो चालकों पर भी इसकी मार झेलनी पड़ी थी।जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने दस वर्षों से पुराने टेंपो विक्रम के परमिट को समाप्त करने का जो निर्णय लिया है।
उस निर्णय से विक्रम चालक मालिक बेरोजगारी के साथ-साथ मरने की कगार पर आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो कहीं परिवार भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि कहीं मकैनिक व कई लोगों का रोजगार उनके साथ जुड़ा है। जिससे कि उनका परिवार भी भुखमरी की कगार पर आ सकता है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनके विक्रम टेंपो के परमिटों की अवधि 10 वर्ष अधिक बढ़ाई जा। साथ ही कहा कि व अपनी मांगों को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं।परंतु इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।आज के एक दिवसीय सांकेतिक धरने में थ्री व्हीलर मालिक चालक वेलफेयर ट्रस्ट रुड़की के अध्यक्ष पप्पू कुमार, हारून,शाहनवाज, अस्सलाम, इरफान, मोहम्मद कुर्बान, भूरा,इस्तका, ललित, कमलराज, संजय, बिट्टू,अमित,मनोज, अनीस अहमद, साजिद, मुकेश ,इनाम,फरमान ,शकील ,आरिफ आदि पदाधिकारी व चालक मालिक उपस्थित रहे।