दैनिक रुड़की ब्यूरो::
रुड़की। राजेंद्र नगर में एक सड़क का निर्माण कार्य रुकवाने से परेशान लोग नगर आयुक्त के पास पहुंचे। आरोप लगाया कि एक व्यक्ति जो कि भाजपा नेता है और अपने आपको अधिवक्ता बताता है वह उस जमीन को अपनी बता रहा है जिसमें सड़क का निर्माण हो रहा है।।
राजेंद्र नगर सुभाष नगर कॉलोनी को बसे हुए लगभग 45 वर्ष हो चुके हैं। इन कॉलोनियों में पानी निकासी व रास्तों की बड़ी समस्या रही है। मोहल्ला राजेंद्र नगर सुभाष नगर में गली नंबर 7 से लेकर गली नंबर 10 तक हाईटेंशन लाइन गुजरती है। हाईटेंशन लाइन के नीचे गली नंबर 7 से लेकर गली नंबर 10 तक को जोड़ने वाली सीसी रोड बनी हुई है जिसका पुनः निर्माण कराया जा रहा था जिस पर एक भाजपा नेता द्वारा अपना प्लाट बता कर कार्य को रुकवा दिया गया। आपको बता दे कि हाईटेंशन लाइन के नीचे लंबे समय से सीसी रोड बनी हुई है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि लाइन के नीचे किसी का प्लाट नहीं है फिर भी भाजपा नेता द्वारा अपना प्लाट बता कर बार-बार कार्य को रोका जाता है। इसी बात को लेकर आज क्षेत्र के लोग नगर आयुक्त के पास पहुंचे और समस्या से अवगत कराते हुए एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि भाजपा नेता हाईटेंशन लाइन के नीचे का प्लाट फर्जी तरीके से बैनामा करा कर उस पर कब्जा करना चाहते हैं।