दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार शाम कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी रुड़की मलकपुर चुंगी पर एकत्र हुए। जहां पर उन्होंने भाजपा के विधायक प्रदीप बत्रा खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि नगर विधायक प्रदीप बत्रा अपने पद का फायदा उठाते हुए अधिकारियों को दबाव में लेकर भेदभाव पैदा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने दो दिन पहले नगर में अतिक्रमण चिन्हित करवाते हुए कुछ व्यापारियों की दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटवाने के नाम पर उनका उत्पीड़न किया था। जबकि कुछ व्यापारियों को छोड़ दिया गया था। कहा कि इस प्रकार का भेदभाव बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर विधायक प्रदीप बत्रा का मलकपुर चुंगी पर एक बड़ा मॉल है जिसका काफी निर्माण अवैध है और जिस पर सड़क तक पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया उस पर आज तक न तो किसी अधिकारी ने बुलडोजर चलाने की बात करी है और न ही यहां से अतिक्रमण हटाया गया।
उन्होंने कहा कि यदि यहां से जल्द से जल्द अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त नही करवाया गया तो इसको लेकर सभी कांग्रेसी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर मशहूर शायर अल्तमश अब्बास,हेमेंद्र चौधरी,करमजीत सिंह खोकर,शकील अहमद वाहिद गॉड, तंजीम अहमद, सुशील कश्यप, दीपक वर्मा, गौरव प्रधान,चाँद महिगीर,रहीस अहमद, सुधीर चौधरी, मोहित त्यागी, जाकिर हुसन, मो.साहिल,
मोहित त्यागी, शैलेन्द्र सिंह, डॉ रनवीर नागर, सलमान, मुब्बाशीर, नितिन जिंदल, नौशाद अहमद,राहुल के साथ समस्त कांग्रेस जन उपस्थित थे।
नियमानुसार किया गया निर्माण...
वहीं विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि उनकी ओर से कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है। बाकयादा सुप्रीम कोर्ट से उन्हें निर्माण की इजाजत मिली थी पूरा निर्माण नियमानुसार किया गया है।