दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। रुड़की के आदर्श नगर में चल रहे निर्माण कार्य को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने रुकवा दिया है रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि रुड़की के आदर्श नगर में एक बैंकट हॉल के नजदीक अवैध रूप से एक दुकान के ऊपर लगातार चोरी- छिपे दिन-रात कार्य किया जा रहा है और उसका नक्शा मांग के अनुरूप से नहीं बनाया गया है।
इस शिकायत पर आज शनिवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने आदर्श नगर पहुंच कर उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। इस मामले में उक्त निर्माण कार्य करने वाले कहीं पड़ोस में रहने वाले एक अधिवक्ता ने बताया कि उनके पड़ोस में कुछ माह पहले इसी तरह से उनके घर के बराबर में अवैध रूप से बनाए गए दुकानों को तोड़ने के लिए नगर निगम की टीम ने नोटिस जारी किया था और उस नोटिस को और दुकानों पर चस्पा भी गया था
परंतु अभी तक इन दुकानों पर नगर निगम के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है उन्होंने साफ तौर पर हरिद्वार विकास प्राधिकरण एवं रुड़की नगर निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है इस मामले में निर्माण करने वाले से मीडिया द्वारा बात की गई तो उन्होंने नक्शे के अनुसार निर्माण करवाया है।