दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।कलियर पुलिस ने नशा मुक्त देवभूमि मिशन व अपराध मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए रहमतपुर गांव में चौपाल लगाकर लोगो को नशे के प्रति जागरूक किया।और नशे व अपराध को समाप्त करने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
शनिवार को नशा मुक्त देवभूमि मिशन की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कलियर पुलिस ने क्षेत्र के रहमतपुर गांव में जन जागरूकता हेतु पुलिस द्वारा जनता के बीच चौपाल लगाई।जिसमें लोगों को नशे के खिलाफ चलाये जा रहे। अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अंतर्गत जागरूक किया और नशे से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में जानकारी दी। साथ ही साइबर क्राइम, उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति,साइबर शिकायत, सत्यापन, E-FIR एप का इस्तेमाल करने और यातायात/कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराने व अपने मूल निवास स्थान से उनके खिलाफ कोई अपराधिक मामला दर्ज ना होने के संबंध में पुलिस/ग्राम प्रधान/सभासद का प्रमाण पत्र रखने के लिए प्रेरित किया गया।
और मकान मालिकों को सत प्रतिशत किरायेदारों के सत्यापन कराने और सत्यापन न कराने पर मकान मालिक का ₹10000 का पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की जानकारी भी दी गई। इस दौरान थानाध्यक्ष जहागीर अली,अलियास अली, सोनू कुमार,संजीव कुमार,पूर्व राज्य मंत्री शहीद हसन,प्रधान पति नसीम अहमद ,इकबाल,फरीद,कुर्बान,जिंदा हसन,सतपाल,मांगा राम,सुखबीर,पप्पू गिरी ,गेंदा लाल,बालचन्द समेत अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।