दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे स्थित एक भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने का आरोप एक व्यापारी ने लगाया है। इसके साथ मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा एसपी देहात को की गई है। एसपी देहात ने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
रुड़की एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के कार्यालय पहुंचे सिविल लाइंस निवासी रुड़की निवासी एवम मंगलौर में व्यापार करने वाले हरीश कुमार गुलाटी ने बताया कि उनकी एक भूमि ग्राम आसफनगर परगना व तहसील रुड़की जिला हरिद्वार में है। जिसका बैनामा व दाखिल खारिज उनके पास है। गुलाटी ने बताया कि उक्त भूमि पर चारदीवारी करके गेट लगाया हुआ है जिसमें उनके द्वारा ताला लगाकर प्लॉट के अंदर को सामान सरिया आदि रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि आज सुबह वह मंगलौर स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेन गेट का ताला तोड़कर उक्त प्लाट में एक दीवार का निर्माण किया जा रहा था। गुलाटी के अनुसार जब प्लॉट के अंदर गए तो उन्होंने देखा कि 8 से 10 लोग वहां पर खड़े हैं उन्होंने उनसे निर्माण करने का कारण पूछा तो उन्होंने गुलाटी के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और जमीन पर जबरन कब्जा करने की धमकी देते हुए मौके से भाग जाने की बात कही।
हरीश गुलाटी ने एसपी देहात को शिकायत कर प्लॉट पर कब्जा करने वाले दबंगों से अपनी जान को खतरा बताया है और अपनी जानमाल की सुरक्षा की मांग की है। एसपी देहात ने मामले में जांच करवाने का आश्वासन दिया है।