दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।कलियर पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।पकडे गए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि रात्रि गश्त,चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति,वाहन के दौरान एक व्यक्ति को मुंबई मदरसा तिराहा रुड़की रोड नहर पटरी कलियर से संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा है। पकड़े गये व्यक्ति से अनावश्यक घूमने का कारण पूछते हुए जामा तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ।जो अजमेर उर्स/मेले में आए हुए जायरीनों को डरा धमका कर आपराधिक घटना घटित करने के मकसद से घूम रहा था।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आजाद पुत्र पीरु निवासी मौहल्ला किला मंगलौर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष बताया है।पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया।और आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में
हेड कांस्टेबल रविन्द्र बालियान और कांस्टेबल दीपक रावत शामिल रहे।