दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। बिजली विभाग की आवासीय कॉलोनी में एक व्यक्ति का शव मिट्टी के अंदर दबा हुआ मिला। क्षेत्रवासियों के अनुसार उक्त व्यक्ति गाड़ी के नीचे बनी सुरंग में रह रहे कुत्ते के छोटे बच्चों को खाना देने गया था और शायद किसी कारण वहां फंस गया और उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा स्थित बिजली विभाग की आवासीय कॉलोनी में एक गाड़ी के नीचे एक शव को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। गाड़ी हटाकर शव की शिनाख्त की गई तो वह कृष्णानगर निवासी 45 वर्षीय गोमू पुत्र बीर बहादुर राणा का निकला। गोमु जो कि नेपाली मूल का व्यक्ति था वह अक्सर रुड़की के पठानपुरा में स्थित आवासीय कॉलोनी में रहने वाले नेपाली मूल के लोगों से मिलने जुलने आया करता था वहीं इस दौरान वह आवारा पशुओं की सेवा भी करता था।
कॉलोनी में खड़ी एक पुरानी कंडम गाड़ी के नीचे एक कुतिया ने जमीन में करीब तीन फीट गहरा गड्ढा खोदकर कुछ बच्चों को जन्म दिया था। गोमू अक्सर उन बच्चों के लिए दूध अंडे आदि खिलाने के लिए ले जाता था। गोमू पिछले करीब चार से पांच दिनों से लापता था और परिजन भी उसकी तलाश में जुटे थे।
आज दोपहर गाड़ी के पास कुतिया ने शोर मचाना शुरू किया तो लोगों ने गाड़ी के नीचे झांककर देखा गाड़ी के नीचे का नजारा देखकर लोग दंग रह गए। गाड़ी के नीचे मिट्टी में दबे हुए शव के पैर नजर आ रहे थे। सूचना पुलिस को दी गई इसके साथ ही गाड़ी को हटाकर शव को निकालने के लिए मिट्टी की खुदाई फावड़े से शुरू की गई। लोगों ने शव को बाहर निकाला।
गड्ढे के अंदर कुत्ते के बच्चों के भी शव मिले हैं। माना जा रहा है कि गोमू उन्हे खाना खिलाने गया होगा और वहां फंस गया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया और पुलिस को इस संबंध में पुलिस को लिखकर दे दिया। परिजन युवक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।