दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। नगर
निगम ने चाइनीज मांझे को पकड़ने के लिए दुकानों पर छापे मारे। मांझा जब्त करने के साथ ही सात कारोबारियों पर जुर्माना लगाया गया। आगे चाइनीज मांझा न बेचने को लेकर नोटिस दिया गया।वसंत पंचमी से पहले चाइनीज मांझे के खिलाफ लोग मुखर हुए हैं। मंगलवार को पार्षद पंकज सतीजा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह को ज्ञापन सौंपकर चाइनीज मांझे पर रोक की मांग की थी। जेएम ने एएसडीएम और नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला को चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रावाई करने को कहा। नगर आयुक्त ने अलग-अलग टीमों का गठन किया।
मेन बाजार, अंबर तालाब, गणेशपुर, पुरानी तहसील आदि जगहों में दस से अधिक पतंगों की दुकानों पर टीम ने छापेमारी की। छापे के दौरान सात दुकानों से चाइनीज मांझा टीम को मिला। इसे जब्त करने के साथ ही एक-एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।