दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। गणतंत्र दिवस से पूर्व एक युवक हरिद्वार में अलग-अलग आईडी दिखाकर होटल में रुका। इतना ही नहीं उक्त युवक ने पुलिस की फर्जी आईडी दिखाकर भी होटल में कमरा लिया।
भुगतान न करने पर होटल संचालक का शक गहराया और उसने सिटी कोतवाली में नामजद तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इसके साथ ही जमा की गई विभिन्न आईडी की जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
श्रवण नाथनगर हरिद्वार स्थित होटल अल्पाइन संचालक दीपक नगवाल पुत्र दिनेश नागवाल निवासी ग्राम पोस्ट कंचूला, चमोली ने तहरीर दी कि एक युवक पुलिस की आईडी दिखाकर उसके होटल में रुका और बाद में भुगतान भी नही किया जो कि करीब 14800 रुपए था। तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर हरिद्वार में आरोपी हिमांशु निवासी दिल्ली के खिलाफ छल पूर्वक अलग-अलग फर्जी आईडी देकर होटल में रुकने व होटल के 14800 रुपए न देकर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया।
गणतंत्र दिवस से ठीक पहले संवेदनशील मामला सामना आने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए होटल में जमा की गई विभिन्न आईडी की जांच के साथ-साथ पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।