दैनिक रुड़की ब्यूरो:::
देहरादून। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड से आज 12 उपाधिक्षकों के तबादले किए गये हैं। जिसमें
चन्दन सिंह बिष्ट को हरिद्वार से सीआईडी मुख्यालय देहरादून भेजा गया है। विजय थापा को नैनीताल से ऊधमसिंहनगर। महेश चन्द्र बिन्जौला को ऊधमसिंहनगर से टिहरी गढ़वाल।
महेश चन्द्र जोशी बागेश्वर से आईआरबी-प्रथम। विपिन चन्द्र पन्त, चम्पावत से बागेश्वर। विवेक कुमार, देहरादून से हरिद्वार। विरेन्द्र दत्त उनियाल, पुलिस मुख्यालय से देहरादून। जूही मनराल, टिहरी गढ़वाल से देहरादून।रविन्द्र कुमार चमोली, चमोली से एटीसी हरिद्वार।
संगीता, बागेश्वर से सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी। अविनाश वर्मा, आईआरबी-प्रथम से चम्पावत और
बहादुर सिंह चौहान को सीआईडी मुख्यालय देहरादून से हरिद्वार भेजा गया है।