दैनिक रुड़की ब्यूरो::
रुड़की। हरिद्वार जिले में 31 दिसंबर से 1 जनवरी की मध्यरात्रि में लॉकडाउन की आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं। इस दौरान जनपद की सीमाओं में एवं अंदर वाहनों के आवागमन को छूट प्रदान की गई है।
सूचना विभाग हरिद्वार द्वारा जारी जिलाधिकारी सी रविशंकर के आदेश के अनुसार मुख्य सचिव एवं मुख्य कार्यधिकारी उत्तराखंड राज्य आपदा प्रवंधन प्राधिकरण उत्तराखंड साशन द्वारा जारी पत्र के अनुसरा हरिद्वार जिले मेंनववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए 31 दिसंबर 2020 से दिनांक 1 जनवरी की रात्रि में तालाबन्दी (लॉकड़ाऊन) की गयी है। इस दौरान जनपद की सीमा अंतर्गत इंटरस्टेट और इंटरा स्टेट हेतु पर्सन एन्ड गुड्स आवाजाही में छूट प्रदान की गई है।।